top of page

कर्ज मुक्त होना चाहते हो।

यानी अमीर बनना चाहते हो। हर वक्त यही तो चाहता है कि वह की शान शौकत वाली जिंदगी जिए।

सभी सुख-सुविधाओं से भरपूर हो।

परंतु कुछ लोग ही कर पाते हैं। बाकी लोगों का तो ख्वाब बनकर ही रह जाता है।

आप अमीर क्यों नहीं है?

आप हमसे पूछ रहे हैं। हम अमीर क्यों नहीं है?

क्योंकि परिस्थितियां विपरीत हैं। लोग सहायता नहीं करते। जो ऐसा सोचते हैं। उन्हें ऐसे लोग बहुत सारे मिल जाते हैं। जो कि उनके द्वारा उपयोग में लाए जाते हैं।

वे कहते हैं लोग हमारी प्रगति के बाधक है।

1 .सरकार को दोष देता है। पैसा ही नहीं बचता।

2.सरकार ने कैसी-कैसी आर्थिक नीतियां बना रखी है। ये हमारे फायदे के लिए नहीं है।

3.शेयर मार्केट वाले ब्रोकर ने कहा था। बहुत अच्छा रिटर्न मिलेगा। पर हमेशा सारे पैसे गवां देता है।

4.कंपनी का मालिक हमारे बारे में सोचता ही नहीं कि हम भी अमीर बन जाए। कंपनी का मालिक कहता है। जब भी कर्मचारियों के सहयोग की ज्यादा जरूरत होती है। तो वह सबसे ज्यादा तब ही परेशान करते हैं।

5 .मैनेजर को दोष देते हैं कि वह हेड ऑफिस को सही रिपोर्ट क्यों नहीं देता।

6.जो एम.एल.एम. का काम करते हैं उसमें अप लाइन वाले को दोषी बताते हैं कि उन्हें वे सही मार्गदर्शन नहीं देते।

7.कुछ लोग अपने पार्टनर को दोष देते हैं कि वह सही से काम नहीं करता।

8.अपने माता पिता को दोष देते हैं। उन्होंने सहायता नहीं की।

9. कुछ लोग कहते हैं मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं। मैं कैसे अमीर बन सकता हूं?

10. कुछ लोग सोचते हैं। मेरे पास तो कोई दुकान, ऑफिस या कारखाना भी नहीं है। मैं क्या कर सकता हूं ?

11 .मेरे पास तो नौकरी करने के अलावा कोई विकल्प भी नहीं है।

12 . कुछ लोग सोचते हैं। मेरा साथ देने वाला कोई नहीं है? जैसा चल रहा है। भाई ठीक है मैं इस दाल रोटी में गुजारा कर लूंगा।

अमीर बनने में हमेशा किसी व्यक्ति या परिस्थिति को ही दोषी माना जाता है। पर उन्हें अपनी असफलता अपने दोष नहीं दिखते।

जब आप पैसों को कुछ समझते ही नहीं तो वह आपके पास कैसे रहेगा?हमेशा इन सब के लिए दूसरों को ही दोषी मानते हैं ।

आप अमीर क्यों नहीं है क्योंकि आप जिंदगी में पैसे को वैल्यू नहीं देते।

बहुत से लोग कहते हैं पैसा इतना महत्वपूर्ण नहीं है। पर पैसा कितना महत्वपूर्ण है कि उस व्यक्ति से पूछो?

जो बिल्कुल भूखा है।

एक बीमार व्यक्ति के परिजनों से पूछो ?

जिसके अपने प्रिय व्यक्ति ने पैसा ना होने पर दम तोड़ दिया।

तो मैं आपसे पूछना चाहती हूं ?

क्या आपको कडका रहना पसंद है?

नहीं ना ।

जब आपको कोई चीज महत्वपूर्ण लगती है। तभी आप उसे खरीदने की कोशिश करते हैं। जैसे मोटरसाइकिल।

पर यदि आप उसे जरूरी नहीं समझते तो वह कभी आपके पास नहीं होगी।

यदि आपके लिए तो फिर भी आपके पास नहीं होगा

जो अमीर होते हैं। वह पैसे को सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं।पैसा उतना ही महत्वपूर्ण है जितने हाथ और पांव।

बिना पैसे के कुछ नहीं होता।

क्या बिना पैसे किसी भूखे का पेट भर सकता है?

क्या उसका अच्छा इलाज हो सकता है?

क्या वह अपने अच्छे घर में रह सकता है?

नहीं ना।

पैसों का काम पैसे से ही होता है।

क्या वह दानपुन्य कर सकता है ?

नहीं ।

अगर आपके पास पैसे नहीं है।तो आप कुछ नही हैं।कुछ कर भी नहीं सकते।

क्या आप किसी बैंक में जाकर कह सकते हैं?

यह लो ,यह प्रेम रख लो, इसे जमा कर लो,

बदले में मेरे सारे बिल का भुगतान कर दो।

बैंक वाले क्या करेंगे?

वे गार्ड को बुलायेंगे। गार्ड आप को धक्का देकर बाहर निकालेगा।

अगर आप अमीर बनना चाहते हैं। तो अपने दिमाग से जो पैसों का नकारात्मक फाइल सेव कर रखी है।उसे डिलीट कर एक नई फाइल अपलोड करें।

और अपने सभी कर्ज से मुक्त होकर अमीर बनने की दिशा में कदम रखें।

वरना आप कभी कर्ज मुक्त नहीं होंगे।

1.अगर आप कर्ज मुक्त होना चाहते हैं। या अमीर बनना चाहते हैं ।तो सबसे पहले यह देखो इस समय आप किस पोजीशन में हैं ?

2.आपको कितने पैसों की जरूरत है?

3.और जल्दी आपको कितने पैसों की जरूरत अगले 10 साल में होगी ?

अब यदि आपको अमीर बनना है। तो अभी से यह कड़ी मेहनत कर लो। और अमीर बन जाओ। बाद में आप आराम से रह सकते हो ।

यह भी देख सकते हैं।कि मेहनत के प्रति आप कितने समर्पित है?

अमीर बनने के लिए आप कितने गंभीर हैं?

मैंने भी अपनी जिंदगी की शुरुआत गरीबी से की थी ।लंबे समय कड़ी मेहनत की जिंदगी के 30 वर्ष कड़ी मेहनत की।

मैं काम के प्रति समर्पित रही हूं ।आज भी काम के प्रति समर्पित हूं। जहां तक पहुंचना चाहती थी पहुंच कर ही दम लिया।

पर आज मुझे सब बहूत आसान लगता है। मैंने काम को पूजा समझकर किया।

पर इन 30 वर्षों की कड़ी मेहनत ने मुझे काम करने के नशे का आदि बना दिया।

हम बिना काम के नहीं रह सकते।

मुझे सबसे ज्यादा प्रेम अपने काम से हैं। जब काम होता है तो मुझे भूख प्यास नींद किसी का आभास नहीं होता।

काम ही पूजा है।

#ज़दगकलतफ #करजमकत #धनकआजद #मजहमज #अमरकशक

2 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
bottom of page