खुश नहीं हो तो हो जाओ,
दुख देने वाले सारे रास्ते भूल जाओ,
क्या क्यों कैसे को ज्यादा तूल ना दो।

जिंदगी को बहुत सरल बनाओ ।
खुश नहीं हो तो हो जाओ।
जो चाहते थे ,मंज़िलें ना मिली।
सफलता की जगह असफलता मिली ।
रास्ता असफलता से मिलता है,ढूंढ पाओ।
खुश नहीं हो तो हो जाओ।
प्यार जिससे किया वह ना मिला।
परवाह क्या जो सोचा वह ना हुआ।
उसमें भगवान की मर्जी है सोच पाओ।
खुश नहीं हो तो हो जाओ।
सीरियस क्यों हो जिंदगी में ,
थोड़ा खुलकर हंसो मुस्कुरा लो ।
छोड़ दो यह उदासी,
हमेशा मुस्कुराओ।
खुश नहीं हो तो हो जाओ।
साथ ना जाएगा कुछ भी ,
रिश्ते नाते सुख सुविधा,
छूट जाएगा सब कुछ यहीं,
बस यही याद तुम रख पाओ।
खुश नहीं हो तो हो जाओ।।