top of page

जिंदगी तेरी छुअन को महसूस करना चाहती हूँ ।


जिंदगी तेरी छुअन को

जिंदगी तेरी छुअन को महसूस करना चाहती हूँ ।

जो महसूस हो, नज़दीक दिल के, उससे तृप्त होना चाहती हूँ ।

मां की गोद की छुअन को, गोद में उनके अपने सिर को।

हाथ उनका अपने माथे पर, अपने सारे दुख दर्द भूलना चाहती हूं।

जिंदगी तेरी छुअन को महसूस करना चाहती हूँ ।

पापा की हाथ को सिर पर, उनके विश्वास को दिल पर।

उनके सपनों को दिमाग पर, पूरा करके दिखाना चाहती हूँ ।

जीवन साथी के दिल पर, उसके सुख-दुख में साथ होकर।

उसके परिवार को अपना बनाकर, उसके ही रंग में रंग जाना चाहती हूँ ।

जिंदगी तेरी छुअन को महसूस करना चाहती हूँ ।

अपने परिवार के प्यार में, दुनिया को भूलकर में।

उनके प्यार में लुट कर मैं, फिर से जीना चाहती हूँ ।

जिंदगी तेरी छुअन को महसूस करना चाहती हूँ ।

1 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
bottom of page