तेरे रंग में रंगेंगेओ साँवरे,
अपडेट करने की तारीख: 15 दिस॰ 2022

यह भजन मुझे बहुत पसंद है|आप सोच रहे होंगे मैं तो ज़िंदगी के बारे में लिखती हूँ|
पर भजन पूजन भी ज़िंदगी का हिस्सा है|
तेरे रंग में रंगेंगे ओ सांवरे,
तुझे अपना कहेंगे ओ सांवरे।
ओ सांवरे,ओ सांवरे,ओ सांवरे,तेरे रंग ____
तुम मोती बनो, मैं धागा बनू।
माला में मिलेंगे,ओ सांवरे,ओ सांवरे,ओ सांवरे।
तुम पलकें बनो, मैं काजल बनू।
नैनों में मिलेंगे,ओ सांवरे,ओ सांवरे,ओ सांवरे।
ओ सांवरे ओ सांवरे, तेरे रंग में रंगेंगेओ सांवरे।
तुम चंदन बनो, मैं पानी बनू,
मस्तक पर मिलेंगे,ओ सांवरे,ओ सांवरे,
ओ सांवरे ओ सांवरे, तेरे रंग में रंग दे ओ सांवरे।
तुम वक्ता बनो,मैं श्रोता बनू,
सत्संग में मिलेंगे,ओ सांवरे,ओ सांवरे,ओ सांवरे।
ओ सांवरे ओ सांवरे,तेरे रंग में रंग देओ सांवरे।
तुम दीपक बनो, में बाती बनू,
ज्योति में मिलेंगे, ओ सांवरे तेरे रंग में रंग दे।
तुम पुष्प वनों, में भंवरा बनू,
बागों में मिलेंगे, ओ सांवरे ओ सांवरे ओ सांवरे।
तेरे रंग में रंग दे ओ सांवरे,
तुम स्वामी बनो,में सेवक बनू,
भक्ति में मिलेंगे ओ सांवरे,
कुछ अपनी कहेंगे, ओ सांवरे ओ सांवरे ।
ओ सांवरे तेरे रंग में रंग दे ओ सांवरे।
तुम कान्हा बनो, में गोपी बनू,
मधुबन में मिलेंगे ओ सांवरे।
हम नृत्य करेंगे ओ सांवरे,
संग रास रचाए ओ सांवरे,
तुम्हें माखन खिलाएंगे ओ सांवरे,
तुम्हें खूब सताएंगे ओ सांवरे,
तुम्हारी शिकायत लगाएंगे ओ सांवरे।
ओ सांवरे ओ सांवरे ओ सांवरे ओ सांवरे।
तेरे रंग में रंग दे ओ सांवरे