
यह मुद्दा सोचने का है
क्या चाहिए क्या नहीं,
यह हर वक्त देखने का है।
अगर रहेंगे जागरूक,
तो दोनों ही बचा लेंगे।
पर नहीं सोचा भागते रहे,
तो दोनों को ही खो देंगे।
पैसों को कमाने में,
सेहत क्यों गवां रहे हें।

जो जिंदगी भर साथ देगी,
उसे ना देख पा रहे हैं।
मानती हूं जिंदगी के लिए,
पैसा बहुत जरूरी हें।
सिर्फ पैसों पर जान देना,
यह कैसी मजबूरी है।
पैसा मात्र वैभव का ,
सूचक विलासिता का है।

दिखावा जितना करोगे ,
यह तुम्हारी दास्तां का है।
दोनों में संतुलन बनाओ ,
कमाना है तो दोनों कमाओ।
एक को खोकर एक बनाओ ,
सोच के तुम किस्मत आजमाओ।
देखो इस चक्कर को देखो,
फंस रहे इस मर्म को देखो।
सोच समझ कर फैसला ले ,
जो अच्छा है उसको ही देखो।
सिर्फ पैसा ही कमाया,
सेहत को फिर भूल गए।

रही सेहत तो पैसा,
बहुत कमा लोगे ,
यहाँ कैसे चूक गए।
बताने का फर्ज मेरा था,
पैसों के साथ सेहत भी ,
जरूरी है समझा रही हूँ।