top of page

मेरा प्यार

मैं यह जानती हूं कि, तुम मुझे कितना प्यार करते हो,

जितना किसी ने किया ना कभी ,बेपनाह मोहब्बत करते हो। जब भी मैं तुम्हें नहीं दिखती,मुझे हर कमरे में ढूंढते हो,

पूछते हो सब बच्चों से, कहां हूं मैं यह सोचते हो। बता भी नहीं पाते हो,जता भी नहीं पाते हो,

तुम मुझे कितना प्यार ,करते हो। जब मैं बीमार हो जाती हूं, तो मेरे पास ही रहते हो,

एक मिनट भीओझल मेरी , नजरों से ना होते हो। सारा दिन यही पूछते हो, बताओ ना क्या खाओगी ?

कुछ तो खा लो, कुछ तो पी लो, शक्ति कैसे आएगी ? तुम मुझे कितना प्यार करते हो ? जब भी होती हूं मैं उदास ,चुटकुला मुझे सुनाते हो,

दुनिया की ना परवाह कोई, मुझे अपने साथ ले जाते हो। पूरे रास्ते मोहब्बत के तुम, गीत मुझे सुनवाते हो,

मैं जानती हूं कि तुम मुझे, कितना प्यार करते हो। भूले से कभी मैं अगर रो पड़ूँ , तो तुम भी दुखी हो जाते हो,

बाहों में भर कर बहला कर, जल्दी से मुझे मनाते हो। तुम चाहते हो मेरी आंखों में, कभी भी आँसू ना आए,

बैठकर तुम समझाते हो, दुनियादारी बताते हो। मैं जानती हूं कि तुम मुझे, कितना प्यार करते हो,

जब भी हम खाना खाते हैं, तो साथ में मेरे बैठते हो। जल्दी-जल्दी ना खाया करो ,आराम से खाने की सीख भी देते हो,

खाने में तुम को क्या चाहिए, यह पूछ कर ही खुश होते हो। मैं जानती हूं कि तुम मुझे, कितना प्यार करते हो।

यदि कभी बच्चे दिल दुखा दे,तो मैं हूं ना यह कह देते हो। सारी उम्र रखूंगा ध्यान तुम्हारा, क्यों तुम चिंता करती हो,

बिना कुछ कहे सब समझ जाते ,परवाह जो मेरी करते हो। मैं जानती हूं कि तुम मुझे, कितना प्यार करते हो,

हम दोनों का प्यार देखकर, लोग दंग रह जाते हैं। सोचते रहते क्या बात, पर कुछ कह नहीं पाते हैं,

सुबह शाम जब हम वॉक करें, तो अचरज में पड़ जाते हैं। वक्त हमारा सुनहरा है, जो हम साथ में बिताते हैं,

मैं जानती हूं कि तुम मुझे, कितना प्यार करते हो। जितना किसी ने किया ना कभी,

बेपनाह मोहब्बत करते हो।

0 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
bottom of page