15 दिस॰ 20212 मिनट पठनमैं ठीक हूँअपडेट करने की तारीख: 14 जन॰ 2022जब भी कोई पूछता है।और क्या हाल है ?अनायास ही मुंह से निकल जाता है।सब ठीक है।चाहे चलने में असमर्थ हूं ।घर में ही रहता हूं, कमर में दर्द है।वजन बढ़ गया है,परंतु फिर भी कोई भी पूछे,बस यही कहता हूं,सब ठीक है।कुछ आते हैं, मिलते हैं,परंतु कुछ सिर्फ फोन करके,अपना फर्ज पूरा कर लेते हैं।मतलब तो जताने से है,वह कितनी परवाह करते हैं।आंखें भी कमजोर हो गई हैं,कई बार धुंधला जाती हैं,सुनाई भी कभी-कभी सही नहीं देता।ऊंचा सुनता हूं ,दांत भी वैसे मजबूत नहीं रहे।कि कुछ भी खा लूं, खाने से पहले सोचता हूं।क्या खा सकता हूं? क्या नहीं खा सकता? यह भी बड़ी परेशानी है।फिर भी पड़ोसी ने आकर पूछा ,और क्या हाल है ?बस वही तपाक से मैं बोल पड़ा, सब ठीक है।कोई कुछ भी कहे,आजकल कुछ याद ही नहीं रहता।सोच में पड़ जाता हूं,कि याददाश्त को क्या हुआ ?लोग कहते हैं, कल ही तो बताया था।क्या इतना भी याद नहीं?पर क्या करूं?फिर भी सुनकर चुप हो जाता हूं।घर पर आए बेटे के दोस्त ने पूछा,अंकल कैसे हो ?और मैं अपनी परेशानियों को छुपा कर बोला,बेटा सब ठीक है।शर्ट पहनता हूं, तो बटन खोले बिना ,पहनने की कोशिश करता हूं।भूल ही जाता हूं, बटन तो खोले ही नहीं।मोजे पहनता हूं, तो बिना जोड़ी के पहन लेता हूं।हर वक्त चश्मा कहीं भी रख कर भूल जाता हूं। और फिर घर में अक्सर ढूंढता रहता हूं।घरवाले पूछते हैं,कुछ चाहिए क्या ?तब भी बड़ी शालीनता से कहता हूं,कुछ नहीं सब ठीक ही तो है।कहता तो हमेशा यही हूं,कि सब ठीक है।पर सब पहले जैसा तो नहीं होगा।पर सब जैसा चाहा वैसा तो नहीं होगा।पर सब जैसा सोचा ,और समझा वैसा तो नहीं होगा।बस कहने को हमेशा यही कहूंगा,सब ठीक है।खाना चाहे पसंद का ना हो,नमक ज्यादा और मिर्च कम हो ।सब्जी चाहे पकी भी ना हो,दाल में से अदरक नदारद हो।हींग की चाहे महक ना हो,चाहे बिना मनमर्जी के ही खाया हो।फिर भी कहने को यही कहूंगा ,अगर खुश रहना है, तो सब ठीक है।बिना परेशानी के——-शरीर यह बुढ़ापे वाला ,ऐसे ही अब चलेगा, अभी तो जीना है।पोते पोती की शादी के लिए,पड़ पोते का मुंह देख कर ही जाऊंगा।फिर भले ही ईश्वर से कहुँ,अब तो बुला ले भगवान,कब तक ठीक होने का गाना गाऊंगा।थक गया हूं झूठ बोलते बोलते,अब शायद यह ना कह पाऊं,कि मैं बिल्कुल ठीक हूं।
जब भी कोई पूछता है।और क्या हाल है ?अनायास ही मुंह से निकल जाता है।सब ठीक है।चाहे चलने में असमर्थ हूं ।घर में ही रहता हूं, कमर में दर्द है।वजन बढ़ गया है,परंतु फिर भी कोई भी पूछे,बस यही कहता हूं,सब ठीक है।कुछ आते हैं, मिलते हैं,परंतु कुछ सिर्फ फोन करके,अपना फर्ज पूरा कर लेते हैं।मतलब तो जताने से है,वह कितनी परवाह करते हैं।आंखें भी कमजोर हो गई हैं,कई बार धुंधला जाती हैं,सुनाई भी कभी-कभी सही नहीं देता।ऊंचा सुनता हूं ,दांत भी वैसे मजबूत नहीं रहे।कि कुछ भी खा लूं, खाने से पहले सोचता हूं।क्या खा सकता हूं? क्या नहीं खा सकता? यह भी बड़ी परेशानी है।फिर भी पड़ोसी ने आकर पूछा ,और क्या हाल है ?बस वही तपाक से मैं बोल पड़ा, सब ठीक है।कोई कुछ भी कहे,आजकल कुछ याद ही नहीं रहता।सोच में पड़ जाता हूं,कि याददाश्त को क्या हुआ ?लोग कहते हैं, कल ही तो बताया था।क्या इतना भी याद नहीं?पर क्या करूं?फिर भी सुनकर चुप हो जाता हूं।घर पर आए बेटे के दोस्त ने पूछा,अंकल कैसे हो ?और मैं अपनी परेशानियों को छुपा कर बोला,बेटा सब ठीक है।शर्ट पहनता हूं, तो बटन खोले बिना ,पहनने की कोशिश करता हूं।भूल ही जाता हूं, बटन तो खोले ही नहीं।मोजे पहनता हूं, तो बिना जोड़ी के पहन लेता हूं।हर वक्त चश्मा कहीं भी रख कर भूल जाता हूं। और फिर घर में अक्सर ढूंढता रहता हूं।घरवाले पूछते हैं,कुछ चाहिए क्या ?तब भी बड़ी शालीनता से कहता हूं,कुछ नहीं सब ठीक ही तो है।कहता तो हमेशा यही हूं,कि सब ठीक है।पर सब पहले जैसा तो नहीं होगा।पर सब जैसा चाहा वैसा तो नहीं होगा।पर सब जैसा सोचा ,और समझा वैसा तो नहीं होगा।बस कहने को हमेशा यही कहूंगा,सब ठीक है।खाना चाहे पसंद का ना हो,नमक ज्यादा और मिर्च कम हो ।सब्जी चाहे पकी भी ना हो,दाल में से अदरक नदारद हो।हींग की चाहे महक ना हो,चाहे बिना मनमर्जी के ही खाया हो।फिर भी कहने को यही कहूंगा ,अगर खुश रहना है, तो सब ठीक है।बिना परेशानी के——-शरीर यह बुढ़ापे वाला ,ऐसे ही अब चलेगा, अभी तो जीना है।पोते पोती की शादी के लिए,पड़ पोते का मुंह देख कर ही जाऊंगा।फिर भले ही ईश्वर से कहुँ,अब तो बुला ले भगवान,कब तक ठीक होने का गाना गाऊंगा।थक गया हूं झूठ बोलते बोलते,अब शायद यह ना कह पाऊं,कि मैं बिल्कुल ठीक हूं।