अपडेट करने की तारीख: 20 जन॰ 2022

हमारी जिंदगी में याददाश्त का बड़ा महत्व है। हम पूरी जिंदगी अपनी यादों के सहारे ही बिता देते हैं।
और वह सारी यादें जो हमारे साथ हुआ उसकी परछाई जैसी होती है।कुछ यादें तो हम हर वक्त याद करते रहते हैं।
जैसे अरे उस व्यक्ति ने मेरे साथ तब ऐसा किया था ।जो कि उसको नहीं करना चाहिए था।हम उसको दोहराते रहते हैं ।और याद करते रहते हैं।
पर ऐसा क्यों होता है कि हम हर एक का बुरा किया हुआ ही याद करते हैं। अच्छा किया हुआ तो एक एहसान फरामोश कि जैसे भूल जाते हैं।
कितनी जल्दी उसके अच्छाइयों को मिटा देते हैं। जबकि हमें अपनी याददाश्त में कोशिश करके वही बातें याद रखनी चाहिए।
किसी ने हमारे साथ तब तब कितना अच्छा किया।जब हमें उसकी जरूरत थी।
और यह भी याद रखें कि जो हमने किसी के साथ अच्छा किया। तब हम और क्या अच्छा कर सकते थे।या जितना हमने किया उससे ज्यादा और क्या कर सकते थे।
पर हमारा मन बड़ा चंचल और पापी है। मनुष्य गलत बातें याद रखता है।अच्छाइयों को याद करने में पता नहीं उसे क्या शामत आती है।
हम अधिकतर काम भी अपनी याददाश्त के आधार पर ही करते हैं।जो हमने पढ़ा होता है सीखा और जाना होता है।
हमारे सारे कार्य उन्हीं याददाश्त के सहारे होते हैं।
कुछ समय पहले घटना हुई थी कि एक व्यक्ति ट्रक को पीछे कर रहा था। आगे उसको मोड़ने के लिए इतने में कहीं से एक बच्चा आया।और उसे दिखता उससे पहले कुछ दूर खड़ी उसकी मां चिल्लाने लगी।
ट्रक वाले ने गाड़ी को ब्रेक लगा दिया। तब तक बच्चा ट्रक के बीच में आ गया। पर माँ दौड़ती हुई ट्रक के पास आई।
और उसे सूझ नहीं रहा था वह क्या करें?
अपने बच्चे को नीचे से कैसे निकाले?
उसने पीछे से ट्रक को उठाया। थोड़ा ऊपर किया।औरअब बच्चा बाहर निकलआया।
वैज्ञानिकों ने इस पर शोध किया। यह कैसे संभव हुआ ?
एक औरत ट्रक के पिछले हिस्से को ऊपर उठाने में सक्षम कैसे हुई?
कैसे उसने इस कार्य को किया?
बहुत सोच करने के बाद वे इस निर्णय पर पहुंचे कि वह औरत यह इसलिए कर पाई क्योंकि यह उसकी याददाश्त में कहीं पर नहीं था कि वह या नहीं कर सकती।
इसलिए वह यह चमत्कार कर पाई।चमत्कार ऐसे ही होते हैं।
बिना याददाश्त वाली परिस्थितियों में जब हम होते हैं। तब हम वह काम भी कर सकते हैं जो करना नामुमकिन होता है।
कोशिश करें और सीखने का प्रयास करें कि अपने जीवन की अच्छी यादों को याददाश्त में जगह दें।
और उन्हें याद रखने का प्रयास जारी रखें आपको जिंदगी में आनंद आना शुरू हो जाएगी