top of page

सफलता के सूत्र 3

सफलता के लिए जरूरी नियम



जब हमारे सामने सचमुच चिंता करने लायक समस्या आएगी तब क्या होगा ?

खुशी का रहस्य अपनी नियामत गिनना है ।जब बाकी लोग अपनी मुश्किलों का हिसाब लगा रहे हैं।

शिकायत करना ऊर्जा एवं समय की बर्बादी है। एवं जिंदगी को चुनौतियों का सही जवाब नहीं है।

अपनी वर्तमान नियमों के बारे में विचार करें जो हर व्यक्ति के पास ढेर सारी होती हैं।


अपने अतीत के दुर्भाग्य के बारे में ना सोचो जो थोड़े ही होते हैं।

अगर आपके पास खाने को पर्याप्त भोजन और पीने को साफ पानी है।

तो आपको किसी चीज की शिकायत नहीं करनी चाहिए।

क्या हम जिनकी शिकायत कर रहे हैं वह जिंदगी और मौत के मामले हैं ?

उसके बजाय हम जिनके लिए कृतज्ञ है। उनकी सूची बनाएं ।

अपनी जिंदगी की सभी समस्याओं को नजरअंदाज कर दो ।

90% लोगों को आपकी समस्याओं की कोई परवाह नहीं होती ।और 10% लोग खुश होते हैं।

कोई भी चीज अपने आप नहीं होती है। हर चीज अपनी राह में तभी आती है ।

जब आपको खुद मेहनत करके उस राह में लाना होता है।

नजरिए की समस्या वाले कर्मचारी को कानून कैसे निकाले ?

मुझे यह बता दें आप किसके साथ रहते हैं ?

तो मैं आपको बता दूंगी कि आप कैसे हैं?

अगर आप सफल होना चाहते हैं तो आपको कष्टकारी काम की इच्छा रखनी चाहिए।

जिंदगी में किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है। उसे तो सिर्फ समझने की जरूरत है।

जिंदगी का कौन सा डर हमें जिंदगी में सफलता या संतुष्टि के अगले स्तर पर पहुंचने से रोक रहा है।

अपने प्रस्ताव पर नहीं सुनना एवम अस्वीकृति झेलना यह सेल का सबसे बड़ा डर है।

नौकरी बदलना या अपना व्यवसाय करना एवम उसमें असफलता का अर्थ ज्यादातर लोग जिंदगी में कभी ना कभी इन चीजों से डरते हैं ।

क्या डर का मुकाबला ना करने से कोई दूसरा लाभ होता है ?

नहीं कोई दूसरा लाभ है ही नहीं आप अपनी सफलता की संभावना खत्म कर देते हैं। पीछे हटना समस्या से निबटने का सर्वश्रेष्ठ तरीका नहीं है।

जिसकी दौलत चली जाती है। वह बहुत कुछ गवां देता है।

जिसकी मित्र चले जाते हैं ।और ज्यादा गवा देता है।

और जिसका साथ चला जाता है। वह सब कुछ गवा देता है।

डर से मुकाबला करना और उसके बावजूद काम करना सीख लिया है ।

कर सकती हूं सकारात्मक नजरिया और डर से मुकाबला करने की इच्छा थी। जिस काम से हमें डर लगता है जब आप उसे कर ले तो खुद को तत्काल विजेता मान लें ।

डर के कारागार से बच निकलने का एक ही तरीका है। कर्म जिस चीज से डर लगता है उसे कर डालें ।डर अपने आप मर जाएगा ।

जब डर हम पर हावी होता है तो आप इसकी बहुत ज्यादा कीमत चुकाते हैं। उन लोगों को जैसे ना बने जो अपने सपनों की जगह अफसोस को दे देते हैं ।

जब तक आप में कष्टकारी काम करने की इच्छा नहीं होगी। तब तक आप अपनी योग्यताओं को पूरा विकसित नहीं कर पाएंगे।

जिंदगी उन लोगों को पुरस्कार कभी नहीं देती जो मुश्किल और चुनौतियों के समय पीछे हट जाते हैं।

खुद को जीतने की स्थिति में लाए और इसका मतलब है डर के बावजूद काम जरूर करें। यह ऐसा निर्णय है इस पर आपको अफसोस कभी नहीं होगा।

असफलता सिर्फ ज्यादा समझदारी से दोबारा शुरू करने का अवसर है। लग्न एवं दोहराव की बदौलत हम माहिर हुए।

सफलता काफी हद तक लटके रहने का मामला है।

जब बाकी लोग छोड़ चुके हो सफलता का सबसे सरल फार्मूला अपनी असफलता की दर को दुगना कर दें।

सफलता और कुछ नहीं एक असफलता से दूसरी असफलता तक पूरे जोश में काम करने का नाम है ।

इंसान जो सबसे बड़ी गलती कर सकता है वह गलती से डरना ।सफलता काफी हद तक लटके रहने का मामला है।जब बाकी लोग मैदान छोड़ चुके हो।

असफलता जैसी कोई चीज नहीं होती सिर्फ परिणाम होते हैं। जिनमें से कुछ बाकी से ज्यादा सफल होते हैं।

असफलता का मतलब यह नहीं कि आप कतार के अंत में पहुंच चुके हैं। और आपके सफल होने की कोई संभावना ही नहीं है।

सफलता सिर्फ एक ही स्थिति में असंभव है जब हम कोशिश छोड़ देते हैं। कोशिश छोड़ने का मतलब है, हार जाना।

कोशिश, संकल्प और मेहनत से हम असफलता को सफलता में बदल सकते हैं।

हम हर मनचाही चीज पा सकते हैं ।बेशर्त लोगों को मनचाही चीजों तक पहुंचा दें। लेने वाले को फायदा नहीं मिलता है। देने वाले को मिलता है।

जब हम किसी को कुछ देते हैं ।तो ईश्वर उसे कई गुना बढ़ाकर हमें देता है। दो और यह तुम्हें वापस मिल जाएगा ।

समय-समय पर लोगों को फोन करें ,सिर्फ इसलिए कि आप उनकी परवाह करते हैं।लोगों से मिलने के दैनिक अवसर का फायदा उठाएं।पता नहीं किस बीज से मूल्यवान संबंध उगेगा।

असफलता जैसी कोई चीज नहीं होती सिर्फ परिणाम होते हैं। असफलता मिलने पर हम निराश हो सकते हैं। पर कोशिश ना करने पर हम सारी संभावनाएं मिटा देते हैं ।

जिंदगी के विजेता जानते हैं ।चलने से पहले रुकना पड़ता है ।और दौड़ने से पहले चलना पड़ता है।

अपनी परिस्थिति बदलने से पहले अलग तरीके से सोचना शुरू करें। हमें अपना काम ऐसे करना चाहिए, जिस तरह संभव होना असंभव हो।

नजरिया तथ्यों से ,अतीत से, पैसे से, शिक्षा से, परिस्थिति से ,असफलताओं से, सफलताओं से, भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ।

हम अतीत को नहीं बदल सकते ।हम इस तरह का व्यवहार करने को नहीं बदल सकते। हम अवश्यंभावी को नहीं बदल सकते। हम केवल एक चीज को बदल सकते हैं ।और वह हमारा नजरिया।

दीर्घकालीन दृष्टिकोण काल के दृष्टिकोण समय कि वह मात्रा जिस पर विचार करके कोई व्यक्ति अपने वर्तमान कार्य करने का निर्णय लेता है।

महान व्यक्ति ही शिखर के उपर पहुंचे और बने रहे।वे अचानक उड़ान भरकर नहीं पहुंचे ।जब उनके सब साथी सो रहे थे, तब वे हर रात ऊपर चढ़ने का श्रम कर रहे थे।

बुरी आदतों के साथ जीना मुश्किल होता है। लेकिन अच्छी आदतों के साथ जीना आसान होता है ।हर चीज आसान होने से पहले मुश्किल होती है ।हर आदत सीखी जा सकती है।

आत्म अनुशासन ही अमीरी की अचूक कुंजी है।

सफलता की लिफ्ट खराब है, लेकिन सीढ़ियां हमेशा खुली हैं।

ब्रह्मांड का नियम कारण और परिणाम का नियम है। हर परिणाम के पीछे एक निश्चित कारण होते हैं।

इंसान जो बोता है, वही काटता है। आपको जो भी अंदर डालते हैं, वही बाहर मिलता है। आज की फसल हमारे अतीत के बीज का परिणाम है।

अगर हम आज की फसल से खुश नहीं है ।तो अभी से नई फसल शुरू करें, सफलता की ओर ले जाने वाले कामों की संख्या बढ़ा दें। और निरर्थक काम बंद करते हैं ।

1 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
bottom of page