top of page

mujhe kabhi naa batana

अपडेट करने की तारीख: 28 जन॰ 2022

मुझे कभी ना बताना

मुझे कभी ना बताना ए दिल तू किस बात से घबराता है।

ए दिल तू क्यों घबराता हें 

मुझे कभी ना बताना,

ए दिल तू किस बात से घबराता है।

तेरे में हिम्मत है, हौसला है ,

कुछ कर गुजरने का, तेरे पास ज़ज़्बा है

अपने सपनों को पूरा करने का ,

दुनिया के बोलने को छोड़ ,

तू खुद को समझाता है ।

मुझे कभी ना बताना ऐ दिल,

तू किस बात से घबराता है

तूने जो सोचा समझा,

तू कर सकता है ,चाहे तो तू ,

धरती में पैर मार पानी निकाल सकता है ।

तू बहुत मजबूत है ,आग पानी में लगा सकता है ।

औरों को ना देख ,तू खुद पर ध्यान लगाता है।

मुझे कभी ना बताना ए दिल ,

तू किस बात से घबराता है ।

सोचना मत कभी ,

अपने दुख और गरीबी को ।

परखना चाहे तब,

परखना करीबी और बदनसीबी को ।

मुझे यक़ीन हैँ तुझ पर,

तू अपनी किस्मत भी बदल सकता है ।

मुझे कभी ना बताना ऐ दिल,

तू किस बात से घबराता है।

चाहे कितने भी कष्ट आए ,

तुझे रास्ते से हटाने को चाहे ।

तूफान आये या परेशानियां ,

तुझे डराने को पर तू डरना नहीं ,

तू सब कर सकता है ,जो चाहता है ।

मुझे कभी ना बताना ऐ दिल

तू किस बात से घबराता है।

0 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
bottom of page