top of page

नया मोड़


जिंदगी में आप चाहें या ना चाहें कभी भी नया मोड़ आ जाता है।जो किसी के द्वारा दिखाया गया कोई दूसरा रास्ता हो।या फिर दूसरों के द्वारा लिया गया कोई निर्णय हो।

पर वह हमारे लिए कैसा होगा। यह वक्त पर निर्भर है कि हम उस रास्ते को, उस मोड़ को कैसे लेते हैं।


उस पर पूरा यकीन कर चल पड़ते हैं। या असमंजस की स्थिति में डूबे रहते हैं।


मुझे बचपन से व्यवसाय में दिलचस्पी थी।जब मैं 10 वर्ष की थी। तो पूरी ग्रॉसरी की दुकान संभाल लेती थी। और मुझे वही अच्छा लगता था।


घर का काम करने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी। जैसी मेरी इच्छा थी।परिस्थितियों ने भी मुझे वही नया मोड़ दे दिया। और मैं उधर ही मुड़ गई।


मुझे अपने प्रयासों का परिणाम हमेशा ही शानदार मिला।जो मैंने चाहा, सोचा और किया।सभी का परिणाम अच्छा था।


ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता।वह जो चाहता है।उसे वह मिल जाए।


परन्तु उसे कभी ना मिले ऐसा भी नहीं होता।शायद थोड़ा देर से ही सही,कई बार बहुत कुछ अच्छा मिल जाता है।


जितना उन्होंने कभी जिंदगी में सोचा भी नहीं था।अनचाहे परिणाम के जरिए भगवान का यह बताने का तरीका है।


भगवान ही जानते है।आप निराश मत हो मेरे पास आपके लिए भी खूबसूरत योजना है।


ऐसी योजना जो आपकी सोची हुई योजना से बहुत बड़ी है। और आपको आश्चर्य होगा कि भगवान आपको जो देना चाहते हैं।


उसके लिए आप की योजनाओं को बिगाड़ देता है। यह रास्ता होता है। या यह कह सकते हैं कि एक नया मोड़ होता है।


ज्यादा अच्छा और बेहतर पाना आपके लिए था। इसलिए आप की योजना बदल गई।तो कोई बात नहीं। आपको शीघ्र नया मोड़ मिलेगा।


जो उसे सफलता से कई गुना बड़ी सफलता दिलाएगा।यही विधि का विधान है।यहां कुछ भी हो सकता है।


42 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
bottom of page