top of page

2021 का नया साल

अपडेट करने की तारीख: 6 फ़र॰ 2022


2020 को अलविदा करते हें ।

2021 का स्वागत करते हें । यह कविता मैंने इस साल की संवेदनाओं पर, व आने वाला साल पूरे विश्व के लिए अच्छा हो ।

सब स्वस्थ व खुशहाल हों ।

सबका व्यापार समृद्धि की और अग्रसर हो ।

भूल जाते हें 2020 के कोरोना काल को ,

स्वागत की योजना बनाते हें 2021 के नए साल को ।

भूल जाते हें हमने क्या खोया और क्या पाया ,

इतना ही काफी हें ,हमने अपनों को बचाया ।

हमने जिनको खोया ,इस साल बड़े अजीज थे ।

ना मिल पाए ,नया जा पाए ,हम कितने बदनसीब थे ।

भूल जाते हें ,हम अपने पैसों के नुकसान को ,

सिर्फ हम जिंदा हें ,काफी हें ,नया भूलना चाहिए इंसान को।

ना साथ हें किसी का , ना वह शादी ना पार्टियां ,

अभी तो यही याद हें ,हम जिंदा हें साथिया ।

नए साल में हर एक चाहे ,सब वैसा ना रहे ,

जो भुगता सबने इस साल ,कभी फिर वैसा ना रहे ।

आये नया साल लेकर ,एक नयी उम्मीद के साथ ,

फिर से मनाएं खुशियां मिलकर ,हम सब हों फिर साथ साथ ।

सबका काम और व्यापार ,रफ्तार पकडले फिर से ,

जैसा था कोरोना से पहले, वैसा ही हो फिरसे ।

वक्त का पहिया उस वक्त थमा ,वह फिर से दौड़ पड़े ,

ना आये ऐसा काल कभी ,ना रुकें कभी हम दौड़ पड़ें ।

इस साल ने हमें सिखाया ,सीमित रखें अपनी जरूरतें ,

थोड़े में गुजारा करना ,बदल लें हम अपनी आदतें ।

सारे खर्चे खत्म हो गए ,सस्ते में हो गई शादियाँ ,

याद रखें हमेशा इसको ,बचायें पैसों की बरबादियाँ ।

इस साल सबने सीख लिया ,जीना सादा तरीके से ,

आदत पड़ गयी अब तो ,सबको रहना अच्छे तरीके से ।

आने वाले साल में इम्यूनिटी का रखेंगे खयाल ,

फिर ना बोलेगी धावा ,कोई भी बीमारी रहेगा खयाल ।

नव वर्ष में रिश्तों को ,महत्व देकर समझेंगे ,

अनमोल हें ये रिश्ते ,इनसे सबके घर महकेंगे ।

नये वर्ष में जीवन की अनवरत दौड़ पर ध्यान देंगे ,

रुककर थोड़ा जरूर सोचेंगे ,ऐसे ही नहीं भागेंगे ।

सिर्फ पैसों को ही महत्व ना ,देने का प्रण लेंगे ।

सेहत को नंबर वन में और पैसों को नंबर दो देंगे।

बच्चे भी परेशान हें ,अब तक स्कूल ना जाने से ,

तंग और व्याकुल हें वह भी ,घर पर ही रह जाने से ।

शुरू हो उनका स्कूल जाना ,दिनचर्या फिर वैसी हो ,

फिर से मिलें सब दोस्त दोबारा से जिंदगी पहले जैसी हो ।

2020 ने बता दिया ध्यान में रखो , सेहत और जीवन को ,

ये दोनों अनमोल ना खोना ,किसी कीमत पर इनको ।

0 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

फांसले

bottom of page