वेलेंटाइन डे स्पेशल
रोज डे, प्रपोज डे, पर इन सब में खास है। वैलेंटाइन डे,
वैलेंटाइन डे है। प्यार का इजहार करने का,
दिल बन कर महबूब के दिल में धड़कने का।
उस धड़कन को दिल में महसूस करने का,
जिसके लिए धड़क रहे उसे एहसास करवाने का।
जो मोहब्बत है दिल में उसे बेधड़क बोल दो,
इंतजार ना करो महबूब का बेबाक बोल दो।
प्यार को यूं ही क्यों दिल में दबा कर रखते हो,
करते हो जब प्यार तो जता क्यों ना देते हो।

लोगों को देखते प्यार जताने में बड़ा शर्माते,
कितना प्यार करते हैं बताने में हिचकीचाते।
इसलिए यह इजहार ए प्यार दिन बन करआया,
जिंदगी में इस दिन को इसलिए ही खास बनाया।
छोड़ दो शर्म का बंधन, प्यार का इजहार कर डालो,
इतने सालों छुपाया दिल में,अब तो जाकर बोल डालो।
उन जीवन साथियों के लिए ताजगी देने को बना,
बीत गए कई वर्ष यूँ ही, रोमांटिक होने के लिए बना।
मौका है अपने दिल के, अरमान पूरे करने का,
दिल की चाहत को, दिल के नजदीक पहुंचाने का।